पीपुल्स कांफ्रेंस ने इरफान अंसारी को श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया

peoples-conference-fields-irfan-ansari-as-candidate-for-srinagar-ls-seat
[email protected] । Dec 27 2018 8:29AM

2019 में होने वाले आम चुनाव में सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस श्रीनगर लोकसभा सीट से इरफान अंसारी को मैदान में उताएगी।

श्रीनगर। सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने अगले साल होने वाले आम चुनाव में श्रीनगर लोकसभा सीट से इरफान अंसारी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। इरफान अंसारी पूर्व मंत्री इमरान अंसारी के भाई हैं। इमरान अंसारी ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी में भाई-भतीजावाद और वंशवादी प्रभुत्व का आरोप लगाते हुई पार्टी छोड़ दी थी। 

इसे भी पढ़ें : बयान से पलटे J&K के राज्यपाल, पहले बोले थे- केंद्र चाहता है सज्जाद लोन बनें CM

लोन ने ट्विटर पर लिखा, ‘जेकेपीसी के अहम सदस्यों की बैठक हुई और उसमें इरफान रजा अंसारी को 2019 में होने वाले संसदीय चुनाव में श्रीनगर से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया।' उन्होंने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। और आशा करता हूं कि वह एक बेहतरीन युवा संसद बनेंगे। बदलाव का वक्त।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़