गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के संबंध में व्यक्ति गिरफ्तार

person-arrested-in-connection-with-shooting-video-viral-on-social-media
[email protected] । Aug 5 2019 6:36PM

क्षेत्र अधिकारी (सीओ) ने बताया, ‘‘इस संबंध में थाना फेज-2 की पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सोमवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 82 के पास से इलाबास गांव के रहने वाले नवीन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुआ है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना एक्सप्रेस, थाना फेस-2 में रंगदारी मांगने और गाली गलौज करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किये गये हैं।’’

नोएडा। नोएडा पुलिस ने कुछ दिन पहले पिस्तौल से गोलीबारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वीडियो में यह व्यक्ति पिस्तौल से गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक नगर विमल कुमार सिंह ने बताया, ‘‘कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति अवैध पिस्तौल से गोली चलाता हुआ दिखायी दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: 13 साल के लड़के ने 5 वर्षीय बच्ची का किया रेप, POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

क्षेत्र अधिकारी (सीओ) ने बताया, ‘‘इस संबंध में थाना फेज-2 की पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सोमवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 82 के पास से इलाबास गांव के रहने वाले नवीन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुआ है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना एक्सप्रेस, थाना फेस-2 में रंगदारी मांगने और गाली गलौज करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किये गये हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़