दिल्ली दौरे पर पहुंचे उद्धव ठाकरे के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण : Sanjay Nirupam

Sanjay Nirupam
प्रतिरूप फोटो
ANI

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने संवाददाताओं से बातचीत ने मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि ठाकरे मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के लिए महाराष्ट्र के बारिश प्रभावित लोगों की अनदेखी कर रहे हैं।

मुंबई । शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि ठाकरे मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के लिए महाराष्ट्र के बारिश प्रभावित लोगों की अनदेखी कर रहे हैं। निरुपम ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा रद्द कर दी। 

निरुपम ने दावा किया, “आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बेहतर सौदा करने के लिए ठाकरे दिल्ली गए हैं। ऐसा लगता है कि वे बारिश से प्रभावित लोगों की परेशानियों को दूर करने के बजाय अपने राजनीतिक हितों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि शिवसेना-यूबीटी प्रमुख आगामी विधानसभा चुनावों के बाद फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इसलिए वह कांग्रेस से समर्थन मांग रहे हैं। ठाकरे दिन में पहले ही दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वह कांग्रेस के कई नेताओं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों से मिल सकते हैं। 

निरुपम ने कहा, “उद्धव ठाकरे का मकसद महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का मुख्यमंत्री चेहरा बनने का है, लेकिन शरद पवार इसके खिलाफ हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सुप्रिया सुले मुख्यमंत्री बनें। ठाकरे ने कांग्रेस पार्टी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाई के भीतर भी मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं।” निरुपम ने इस साल की शुरुआत में कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया था। शिवसेना नेता ने कहा, “बालासाहेब ठाकरे ने कभी किसी के घर जाकर समर्थन नहीं मांगा। उन्होंने हमेशा लोगों को अपने घर बुलाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़