गोडसे विरोधी बैठक के लिये तमिलनाडु के संगठन ने दायर की याचिका

petition-filed-by-organization-of-tamil-nadu-for-anti-godse-meeting
[email protected] । May 20 2019 6:05PM

यह याचिका अभिनेता से राजनेता बने कमल हसन की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्या गोडसे के संदर्भ में कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी हिंदू था।

चेन्नई। तमिलनाडु स्थित एक संगठन ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है कि वह उसे यहां नाथूराम गोडसे के खिलाफ बैठक आयोजित करने की अनुमति दें जिससे लोगों को बताया जा सके कि गोडसे ‘हिंदू कट्टरपंथी’ और महात्मा गांधी का हत्यारा था। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व आर्मी अधिकारी का दावा, करगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल के दौरे पर आए थे नरेंद्र मोदी

थंथाई पेरियार द्रविडर कषगम की तरफ से यह याचिका अधिवक्ता दोराइसामी ने दायर की थी। यह याचिका अभिनेता से राजनेता बने कमल हसन की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्या गोडसे के संदर्भ में कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी हिंदू था।

इसे भी पढ़ें: भारत- पाक सीमा पर फिर संघर्षविराम का उल्लंघन, घरों में दागे मोर्टार

पिछले हफ्ते अरावाकुरिचि में एक चुनावी रैली में हसन ने कहा था, ‘‘स्वतंत्र भारत का पहला चरमपंथी हिंदू था, उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहां से (उग्रवाद जाहिर तौर पर) शुरू होता है।’’ संगठन ने मायलापोर में 26 मई को सभा करने की अनुमति मांगी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़