पीलीभीत के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक का आचरण गैर जिम्मेदाराना: वरुण गांधी

Varun Gandhi

कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील करते हुए सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने के लिए कहा था। साथ ही उन्होंने शाम 5:00 बजे घरों में ही रहकर शंख और थाली-ताली बजाकर राष्ट्र सेवा कर रहे लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कहा था।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने जनता कर्फ्यू के दिन पीलीभीत के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आचरण को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए सोमवार को उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित का जनता के साथ शंख और घंटा बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वरुण ने ट्वीट कर कहा, जब खुद मैं और कई लोग अपनी मजीर् से पृथक रह रहे हैं। भारत युद्ध स्तर पर कोविद-19 के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, पीलीभीत के एसपी और डीएम का आचरण बेहद गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा, ऐसे समय में परिपक्व व्यवहार की आवश्यकता है, जैसी प्रधानमंत्री ने सलाह दी है। मैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह करता हूं जिन्होंने जनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील करते हुए सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने के लिए कहा था। साथ ही उन्होंने शाम 5:00 बजे घरों में ही रहकर शंख और थाली-ताली बजाकर राष्ट्र सेवा कर रहे लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़