सात विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका योशु के पास विचाराधीन

plea-against-disqualification-of-seven-legislators-is-pending-with-wushu

एनपीएफ ने 25 अप्रैल को अपने सात विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की थी। एनपीएफ के 26 विधायक हैं और उसने राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट पर एनडीपीपी नेता टी येपथोमी का समर्थन करने के लिए अपने विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कोहिमा। नगालैंड के विधानसभाध्यक्ष विखो-ओ योशु ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की याचिका उनके विचाराधीन है जिसमें उसने अपने सात विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया है। योशु ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि कानून विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया जा रहा है और इस संबंध में कोई फैसला पिछले निर्णयों तथा कानून को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल में उग्रवादियों के खिलाफ विशाल सैन्य अभियान: रिजीजू

एनपीएफ ने 25 अप्रैल को अपने सात विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की थी। एनपीएफ के 26 विधायक हैं और उसने राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट पर एनडीपीपी नेता टी येपथोमी का समर्थन करने के लिए अपने विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़