विकास का ख्वाब बेचने की नाकाम कोशिश करते दिखे प्रधानमंत्री: अखिलेश

PM appearing for failing to sell the dream of development:  Akhilesh
[email protected] । Jul 30 2018 8:18AM

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की तमाम घोषणाएं और उनका प्रायोजित भव्य स्वागत इसलिए करा रहे हैं क्योंकि वह पिछली समाजवादी सरकार की योजनाओं के मुकाबले की एक भी योजना अब तक लागू नहीं कर पाए हैं।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए आज कहा प्रधानमंत्री लखनऊ में दो दिन तक विकास का सपना ‘बेचने‘ का विफल प्रयास करते नजर आये और वह शिलान्यासों के जरिये अपनी खोई लोकप्रियता और विश्वसनीयता बचाना चाहते है। 

यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा कल राजधानी में अनेक विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण तथा आज ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी‘ में शिरकत किये जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं की घोषणाएं हवा-हवाई हैं क्योंकि अभी तक उनका काम जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दिया है। किसान परेशान है, नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है, जनसामान्य मंहगाई की मार झेल रहा है और महिलाएं तथा बच्चियां तक दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की तमाम घोषणाएं और उनका प्रायोजित भव्य स्वागत इसलिए करा रहे हैं क्योंकि वह पिछली समाजवादी सरकार की योजनाओं के मुकाबले की एक भी योजना अब तक लागू नहीं कर पाए हैं। 

यादव ने कहा कि विगत छह माह से निवेश का बड़ा ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि जिस राज्य में कानून-व्यवस्था का संकट होगा वहां विकास की योजनाएं कैसे सफल हो सकेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि किसान को अन्नदाता कहा जाता है लेकिन भाजपा शासनकाल में उनकी ही सर्वाधिक उपेक्षा हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़