लातूर में उद्धव संग पीएम ने भरी हुंकार, पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

pm-blazing-attack-on-congress-in-latur
अभिनय आकाश । Apr 9 2019 12:24PM

विरोधियों पर हमला करते हुए पीएम ने पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के विमान को मार गिराया, यह साबित करने के लिए कांग्रेस नेताओं को कितने सुबूत चाहिए। स्वतंत्रता से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो आज ‘‘यह पाकिस्तान’’नहीं बना होता।

मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदाी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त रैली की। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाओं, विश्वास ने मुझे बड़े काम करने की हिम्मत दी। आपका विश्वास पिछले पांच सालों में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि पाकिस्तान से ऐसे निपटे कि उसका नामों निशान ना बचे। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारना नए भारत की नीति है। हमारा लक्ष्य भारत को नक्सल, माओवादी संकट से मुक्त करना है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी और उद्धव ठाकरे लातूर में करेंगे एक साथ मंच साझा

विरोधियों पर हमला करते हुए पीएम ने पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के विमान को मार गिराया, यह साबित करने के लिए कांग्रेस नेताओं को कितने सुबूत चाहिए। स्वतंत्रता से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो आज ‘‘यह पाकिस्तान’’नहीं बना होता। कश्मीर संबंधी मुद्दों पर कांग्रेस का घोषणापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक समान है।

इसे भी पढ़ें: लोगों को ईमानदार और भ्रष्ट सरकारों के बीच चुनाव करना है : मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 27 महीने बाद एक ही मंच पर नजर आए। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई में अरब सागर के बीच शिवाजी महाराज के स्मारक की नींव रखी थी। लातूर में चुनाव मैदान में 10 उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है। यहां 18 अप्रैल को मतदान होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़