PM ने मालदीव के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

pm-meets-maldives-president-discusses-bilateral-relations
[email protected] । Dec 17 2018 2:22PM

मालदीव के पूर्व शासन में दोनो देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। सोलिह तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। एक महीने पहले देश की सत्ता संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ बातचीत की । इस बातचीत का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंधों में नये अध्याय की शुरूआत करना है। मालदीव के पूर्व शासन में दोनो देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। सोलिह तीन दिवसीय सरकारी दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। एक महीने पहले देश की सत्ता संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।

प्रधानमंत्री मोदी 17 नवंबर को सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह का शिष्टमंडल स्तर की बातचीत से पहले स्वागत किया। उनके शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था।’’

यह भी पढ़ें: राफेल विमान की कीमत पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस: निर्मला सीतारमण

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोलिह से मुलाकात की और आपसी हितों के द्विपक्षीय संबधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस साल पांच फरवरी को मालदीव में तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने आपातकाल की घोषणा कर दी थी, उसके बाद दोनों देशों के बीच संबधों में तल्खी आ गयी थी। भारत ने इसकी आलोचना की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़