पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले PM मोदी, एनर्जी क्षेत्र में असीम संभावनाएं

PM Modi
अभिनय आकाश । Nov 21 2020 11:41AM

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश अपने कार्बन फुटप्रिंट को 30-35% तक कम करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 4 गुणा तक बढ़ाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटो वोल्टाइक पैनल के 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश अपने कार्बन फुटप्रिंट को 30-35% तक कम करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 4 गुणा तक बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें: भारत की कोविड वैक्सीन की रणनीति को लेकर PM मोदी ने की बैठक, आगे की तैयारियों की समीक्षा की

पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में वही लोग सफल होते हैं, वही लोग कुछ कर दिखाते हैं जिनके जीवन में 'सेंस ऑफ रिस्पांसिबिलिटी' का भाव होता है। विफल वो होते हैं जो 'सेंस ऑफ बर्डन' में जीते है। 'सेंस ऑफ रिस्पांसिबिलिटी' का भाव व्यक्ति के जीवन में 'सेंस ऑफ ओपोर्च्युनिटी' को भी जन्म देता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़