क्या राहुल के 15 मिनट के भाषण की चुनौती को स्वीकार करेंगे मोदी: कांग्रेस
बैंकिंग घोटाले और ‘राफेल घोटाले’ पर 15 मिनट के भाषण संबंधी राहुल गांधी की चुनौती पर कांग्रेस ने कहा कि लगता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनौती को स्वीकार करेंगे।
नयी दिल्ली। ‘बैंकिंग घोटाले’ और ‘राफेल घोटाले’ पर 15 मिनट के भाषण संबंधी राहुल गांधी की चुनौती पर कांग्रेस ने कहा कि लगता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनौती को स्वीकार करेंगे। पार्टी ने यह सवाल पूछते हुए एक ऑनलाइन पोल भी शुरू किया कि ‘क्या मोदी राहुल के 15 मिनट के भाषण वाली चनौती को स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगे।’
Congress President @RahulGandhi has some questions for PM Modi. We don't think PM Modi is up to the challenge. #RahulDaresModihttps://t.co/JQN6HuvyAb
— Congress (@INCIndia) April 24, 2018
दरअसल, कल 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरूआत के मौके पर राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर 'संसद में खड़े होने से घबराने' का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर संसद में उनका 15 मिनट का भाषण करा दिया गया तो वह 'बैंकिंग घोटाले' और 'राफेल घोटाले' को लेकर सरकार को इस कदर घेरेंगे कि मोदी वहां खड़े नहीं रह पाएंगे। कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की प्रमुख दिव्या स्पंदना-राम्या ने कहा, ‘मैं यही उम्मीद करती हूं कि नरेंद्र मोदी संसद में चर्चा की राहुल की चुनौती स्वीकरेंगे, हालांकि मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि मोदी जी जिस 56 ईंच के सीने का दावा करते हैं वो उनके पास नहीं है।’
राहुल की चुनौती के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऑनलाइन पोल के लिए यह सवाल पोस्ट किया कि 'क्या प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 15 मिनट की चर्चा की चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगे?' कांग्रेस के मुताबिक उसके इस सवाल पर यूजर्स 24 घण्टे के भीतर 'हां या नहीं' के तौर पर जवाब दे सकते हैं।
अन्य न्यूज़