पाकिस्तान पर पीएम मोदी के पास कोई नीति नहीं है: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ‘‘सोच समझकर तैयार की गई कोई नीति नहीं है।’
लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ‘‘सोच समझकर तैयार की गई कोई नीति नहीं है।’’ यहां अंतरराष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान (आईआईएसएस) को संबोधित करते हुए राहुल ने भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में बात की। राहुल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से बातचीत करना काफी मुश्किल है, क्योंकि वहां कोई एक संस्था सर्वोच्च नहीं है।’’
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में बेहद तल्खी आ गई है। भारत ने साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान से वार्ता नहीं करेगा, क्योंकि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। राहुल ने कहा, ‘‘जब पाकिस्तान की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई सोच-समझकर तैयार की गई नीति नहीं है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से बातचीत करना बहुत मुश्किल है।
साल 1947 में पाकिस्तान की आजादी के बाद से करीब आधे समय तक इसकी ताकतवर सेना ने ही वहां की सत्ता संभाली है। राहुल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से बातचीत करना काफी मुश्किल है, क्योंकि वहां कोई एक संस्था सर्वोच्च नहीं है।’’ संभवत: इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की नई सरकार की तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘तो हमें तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक वे एकजुट ढांचा नहीं बना लेते।’’
अन्य न्यूज़