वापी तक रोड शो, वलसाड में जनसभा, गुजरात में PM मोदी के धुआंधार चुनाव प्रचार का हुआ आगाज

PM Modi
@BJP4Gujarat
अभिनय आकाश । Nov 19 2022 9:41PM

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें गुजरात को आत्मनिर्भर बनाना है। आज भारत में 80 हजार स्टार्टअप हैं, जिनमें से 14 हजार गुजरात के युवाओं ने स्थापित किए हैं।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे। उन्होंने वलसाड जिले के वापी में रोड शो किया और एक रैली को संबोधित किया। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापी में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने स्वागत के लिए पहुंची समर्थकों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद वलसाड में पीएम मोदी ने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहें। गुजरात को बदनाम करने वालों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Gujarat Assembly polls: मतदान के दिन नजदीक आते ही बीजेपी का सोशल मीडिया वॉर रूम एक्शन मोड में आया

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें गुजरात को आत्मनिर्भर बनाना है। आज भारत में 80 हजार स्टार्टअप हैं, जिनमें से 14 हजार गुजरात के युवाओं ने स्थापित किए हैं। मोबाइल डेटा और प्रकाश की चमक भारत की प्रगति और शक्ति की चमक है। चुनाव जानकारों का मानना ​​है कि बीजेपी इस चुनाव में जीत का नया इतिहास रचने जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: कच्छ में बोले हेमंत सरमा, लोगों को राहुल गांधी के चेहरे में महात्मा गांधी दिखना चाहिए, सद्दाम हुसैन नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि 15-16 साल पहले मछुआरों के लिए 10-11 करोड़ का बजट था, आज 900 करोड़ का बजट है। यह सिर्फ जनमत की बात नहीं है, यह निरंतर विकास की आशा है, यह विश्वास अटल विश्वास है, यह भरोसा परम नेतृत्व है। बता दें कि राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 

20 नवंबर का क्या है प्रोग्राम

पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर जाएंगे और फिर सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। ये चार रैलियां बेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाड में होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सौराष्ट्र की इन विधानसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। पिछले चुनाव में बीजेपी कांग्रेस के इस गढ़ को नहीं तोड़ पाई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़