PM मोदी ने देश को दी नवरात्रि की बधाई, कहा- कोरोना वॉरियर्स के अच्छे स्वास्थ्य की कामना

narendra-modi
अभिनय आकाश । Mar 25 2020 8:13AM

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आज रात 12 बजे से पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जो लागू हो चुका है। देश से बीती रात मुखातिब होने के बाद आज पीएम मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

इसे भी पढ़ें: आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं, भयभीत होने की जरूरत नहीं: शाह

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोन वॉरियर्स को ताली-थाली बजाकर अभिवादन करने का आग्रह किया था जिसे देशवासियों ने स्वीकार किया। लोगों ने घरों की छत और घरों के बाहर निकलकर कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़