PM मोदी ने मॉरीशस में मेट्रो सेवा और ENT अस्पताल का किया उद्घाटन

pm-modi-inaugurates-metro-service-ent-hospital-in-mauritius
[email protected] । Oct 3 2019 8:14PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों परियोजनाओं से मारिशस के लोगों को लाभ होगा। यह दोनों देशों के साझा इतिहास, धरोहर और सहयोग का नया अध्याय है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मारिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ संयुक्त रूप से वहां मेट्रो सेवा और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया। मोदी ने इसे मारिशस के विकास को लेकर भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों परियोजनाओं से मारिशस के लोगों को लाभ होगा। यह दोनों देशों के साझा इतिहास, धरोहर और सहयोग का नया अध्याय है। मोदी ने कहा कि यह मारिशस के विकास को लेकर भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अत्याधुनिक ईएनटी अस्पताल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होगा।

इसे भी पढ़ें: मोदी-शी बैठक से पहले कोर्ट ने TN सरकार को दी बैनर लगाने की अनुमति

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जगन्नाथ के सुझाव के अनुसार मारिशस में कुछ और चिकित्सा सुविधाओं का विकास किया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि भारत ने ऐसी परियोजनाओं में मारिशस के साथ सहयोग किया है जिनका सरोकार सीधे लोकहित से जुड़ा है। उच्चतम न्यायालय की इमारत और 1000 सामाजिक आवास इकाइयां भी तेजी से आ रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़