मोदी, KCR ने वादे तो बड़े-बड़े किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया: आजाद

pm-modi-kcr-make-tall-promises-keep-none-alleges-ghulam-nabi-azad
[email protected] । Dec 3 2018 8:55AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर आरोप लगाया कि उन दोनों ने वादे तो बहुत बड़े-बड़े किए, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया।

हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर आरोप लगाया कि उन दोनों ने वादे तो बहुत बड़े-बड़े किए, लेकिन उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया। आजाद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीआरएस ने संसद में कई विधेयकों को पारित कराने में और कई मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री और उनके छोटे भाई (राव) लंबी - लंबी फेंकते हैं लेकिन उन्होंने इन्हें (वादों को) पूरा नहीं किया।’

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पार्टियों ने कहा- महागठबंधन की आहट से बेचैन हो गयी भाजपा

कांग्रेस नेता ने तेलंगाना में दलित मुख्यमंत्री बनाने और मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के वादों को लेकर राव पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राव अपने फार्म हाउस से सरकार चलाते हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार तेलंगाना की जनता की नहीं, बल्कि केवल कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार की है। उन्होंने दावा किया कि केसीआर को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है और उन्होंने जनता से किये वादों को पूरा नहीं किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़