EMISAT उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर मोदी ने दी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई

pm-modi-lauds-isro-scientists-for-successful-launch-of-emisat-satellite
[email protected] । Apr 1 2019 1:13PM

सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से उड़ान भरने के बाद पीएसएलवी ने भारत के एमीसैट उपग्रह और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों को सोमवार को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया।

वर्धा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एमीसैट उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। महाराष्ट्र के वर्धा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रक्षेपण इसरो के लिए ऐतिहासिक पल है।

इसे भी पढ़ें: भारत के EMISAT और 28 विदेशी उपग्रह ले जा रहे PSLVC45 का सफल प्रक्षेपण

सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से उड़ान भरने के बाद पीएसएलवी ने भारत के एमीसैट उपग्रह और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों को सोमवार को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़