25 साल का इंतजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

modi

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि अब पीएमओ ने इसकी तारीख तय कर दी है। लेकिन आधिकारिक तौर पर निमंत्रण पत्र जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पहले भी कई बार एयरपोर्ट के शिलान्यास की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए 25 नवंबर की तारीख तय की गई है

उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और एयरपोर्ट मिलने जा रहा है, 25 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  करेंगे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस एयरपोर्ट को बनाने में करीब 10056 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। राज्य की जनता इस एयरपोर्ट का इंतजार पिछले 25 सालों से कर रही थी और अब जाकर इसका इंतजार खत्म हुआ है। एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही पुलिस प्रशासन और यमुना प्राधिकरण सक्रिय हो गए हैं।

25 वर्षों से राज्य की जनता कर रही थी इंतजार

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि अब पीएमओ ने इसकी तारीख तय कर दी है। लेकिन आधिकारिक तौर पर निमंत्रण पत्र जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि पहले भी कई बार एयरपोर्ट के शिलान्यास की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए 25 नवंबर की तारीख तय की गई है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। 

 ये एयरपोर्ट करीब तीन साल में बनकर तैयार होगा। इस एयरपोर्ट को तैयार करने के लिए कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के साथ करार किया गया है। करार के मुताबिक 29 सितंबर, 2024 तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा। वहीं कंपनी को चालीस साल के लिए एयरपोर्ट संचालित करने का लाइसेंस दिया गया है।

बीजेपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का इंतजार अब 25 साल बाद खत्म होने जा रहा है।असल में इस के लिए प्रस्ताव पूर्व की बीजेपी सरकार में रखा गया था और तब राज्य के सीएम राजनाथ सिंह थे। वहीं इसके बाद राज्य में एसपी सरकार ने इस हवाई अड्डे को जेवर से आगरा शिफ्ट करने की कोशिश की थी। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण पर 10 हजार 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसमें 5,730 करोड़ रुपये विकास पर खर्च किए जाएंगे। जबकि 4,326 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही पहले चरण में दो रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा और बाद में अन्य रनवे को विकसित किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़