सात वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक PM मोदी का मंथन, वैक्सीनेशन को लेकर आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

PM Modi

पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की है। प्रधानमंत्री के ये बैठक ऐसे मौके पर हुई है, जब देश ने कोरोना टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत पहला ऐसे देश बन गया है, जिसने लोगों को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक से ज्यादा लगाई है।

वैक्सीन निर्माताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैठक की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला सहित वैक्सीन निर्माताओं के साथ देश में वैक्सीनेशन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहे।  प्रधानमंत्री के ये बैठक ऐसे मौके पर हुई है, जब देश ने कोरोना टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत पहला ऐसे देश बन गया है, जिसने लोगों को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक से ज्यादा लगाई है।

इसे भी पढ़ें: इस चुनाव में 34 हजार से अधिक की लीड दिलाओ, मोदी जी को और मजबूत बनाओ-- जयराम ठाकुर

वैक्सीन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस दौरान टीकों को लेकर शोध सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पैनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद थे। इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार ने भी बैठक में शिरकत की। 

कैसे उद्योग को आगे बढ़ाया जाए इस पर हुई चर्चा 

वैक्सीन निर्माताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठक पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला सरकार के साथ इंडस्ट्री ने मिल कर काम किया इसलिए 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हम प्राप्त कर सके। मोदी जी के साथ कैसे उद्योग को आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की, ताकि भविष्य में आने वाली महामारी की तैयारी की जा सके। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़