नामांकन से पहले वाराणसी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, गंगा मैया का लेंगे आशीर्वाद

pm-modi-mega-road-show-in-varanasi
[email protected] । Apr 25 2019 2:55PM

बुधवार को पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नामांकन से एक दिन पहले मोदी वाराणसी में एक ‘बड़ा रोड शो’करेंगे। यह रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगी और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगी।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी। बुधवार को पार्टी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नामांकन से एक दिन पहले मोदी वाराणसी में एक ‘बड़ा रोड शो’करेंगे। यह रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगी और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगी।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें तो जीत मुश्किल, न लड़ें तो बीजेपी के तानें सुनें

भाजपा ने बताया, ‘‘ रोडशो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। उसके बाद रात के आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे।’’ वहीं, शुक्रवार को प्रधानमंत्री बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ रहेंगे। रोड शो से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद इंतज़ाम में जुटे हैं। बीजेपी नेताओं की टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा इस बार 2014 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाने जा रही है: अमित शाह

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस मौके पर अन्नाद्रमुक, अपना दल और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलयांस (एनईडीए) के नेता भी मौजूद रहेंगे। 


मोदी के  रोड शो  को लेकर काशी में खासा उत्साह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को काशी में होने जा रहे  रोड शो  को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न पौने तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे और पण्डित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरूआत करेंगे।

भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने भाषा  को बताया,  पूरा काशी मोदीमय हो गया है और सभी लोग अपने प्रिय मोदी जी को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,  लोगों में गजब का उत्साह है। लोग उनका ऐतिहासिक स्वागत करने को तत्पर हैं।  चंद्रमोहन ने बताया कि पार्टी ने काशीवासियों को आमंत्रित किया है। योजना के अंतर्गत सभी तैयारियां की गयी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मोदी वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मोदी रोड शो के दौरान लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदोलिया आदि क्षेत्रों में होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे।

रोड शो में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी के शामिल होने का कार्यक्रम है । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी रोड शो में शामिल होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की ओर से रोड शो की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वाराणसी संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं से भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक, मतदाता और बड़ी संख्या में लोग रोड शो में भाग लेंगे। उन्होंने कहा,  मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत और सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ सब लोग आगे बढ़ेंगे। काशी फिर तैयार है अपने बेटे को ऊर्जा और आशीर्वाद देने के लिये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़