न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी: ममता

PM Modi misleading country over MSP hike, says Mamata Banerjee
[email protected] । Jul 27 2018 7:55PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के बारे में लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के बारे में लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया। बनर्जी की यह टिप्पणी केंद्रीय कैबिनेट द्वारा इस महीने धान सहित सभी 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की पृष्ठभूमि में आयी है।

उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘प्रधानमंत्री गलत सूचना फैला रहे हैं। वह न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। केंद्र ने समर्थन मूल्य मात्र 200 रूपये बढ़ाया है लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसे 50 प्रतिशत बढ़ाया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगा। यद्यपि हमने अपने किसानों की आय पहले ही दोगुनी कर दी है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 1200 किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनमें पश्चिम बंगाल से एक भी किसान नहीं है। बनर्जी ने मांग की कि केंद्र किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर दो लाख रूपये करे। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड फार्म पर मोदी की तस्वीर लगाने के प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि इस पहल के लिए राज्य भी बड़ा हिस्सा देते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़