PM मोदी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, बोले- पुलिसकर्मी बिना किसी हिचक के देते हैं अपना सर्वश्रेष्ठ

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पुलिस स्मृति दिवस’ भारत में हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को आभार व्यक्त करने का दिन है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पुलिसकर्मी हमेशा बिना किसी हिचक के अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर मोदी ने कहा, ‘‘भयावह अपराधों को सुलझाने से लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपदा प्रबंधन में मदद करने से लेकर कोविड-19 से निपटने तक, पुलिसकर्मियों ने बिना किसी हिचक के अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति नायडू ने देशवासियों से की अपील, कहा- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ढिलाई न बरतें 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नागरिकों की सहायता के लिए उनके परिश्रम और उनकी तत्परता पर गर्व है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पुलिस स्मृति दिवस’ भारत में हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को आभार व्यक्त करने का दिन है। कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान और सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़