PM मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय को जयंती पर किया नमन

pm-modi-pays-tribute-to-atal-bihari-vajpayee-on-his-birth-anniversary
[email protected] । Dec 25 2018 10:19AM

अटल बिहारी वाजपेयीजी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके योगदान को सदा याद रखा जायेगा। अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

इसे भी पढ़ें: जनता के नेता थे अटलजी, आज भी लोगों के हृदय पर राज करते हैं

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में महामना को स्मरण करते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे। इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में 100 रुपये का सिक्का जारी करते हुए मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों के लिए सत्ता जहां ऑक्सीजन के समान है, वहीं वाजपेयी अपने सार्वजनिक जीवन में लम्बे समय तक विपक्ष में बैठकर राष्ट्रहित से जुड़े विषय उठाते रहे।

इसे भी पढ़ें: अटलजी की राजनीति में मनभेद और निजी आलोचना के लिए जगह नहीं थी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं के बल पर अटलजी ने इतना बड़ा राजनीतिक संगठन खड़ा कर दिया तथा काफी कम समय में देशभर में उसका विस्तार भी किया। उन्होंने कहा कि अटलजी के बोलने का मतलब देश का बोलना और सुनने का मतलब देश को सुनना था। अटलजी ने लोभ और स्वार्थ की बजाय देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा तथा उसे ही चुना।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़