PM मोदी ने अघोराचार्य बाबा, कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान की जनसेवा की प्रशंसा की

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि परहित और सर्वोहित का संतोष महसूस करने की भावना हमारी संस्कृति में समाहित है। काशी की भूमि परोपकार, त्याग और सत्यशिक्षा की पुण्यस्थली है।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान वाराणसी स्थित अघोराचार्य बाबा, कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान द्वारा आम जनता की सेवा के लिए किये गए कार्यों की सराहना की है। वाराणसी से सांसद मोदी ने वाराणसी के रविन्द्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा, कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के व्यवस्थापक अरुण कुमार को लिखे एक पत्र में संस्थान द्वारा की जा रही जनसेवा की प्रशंसा की है। मोदी ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘परहित और सर्वोहित का संतोष महसूस करने की भावना हमारी संस्कृति में समाहित है। काशी की भूमि परोपकार, त्याग और सत्यशिक्षा की पुण्यस्थली है। यह देखना सुखद है कि काशीवासी इस विरासत को आगे ले जा रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी सूर्य मंदिर का वीडियो किया साझा, बोले- बरसात में यह मंदिर अद्भुत और भव्य छटा बिखेरता है 

अघोरपीठ से जुड़े संजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘इस आपदा के समय बाबा कीनाराम आश्रम द्वारा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाना, सूखे राशन की किट उपलब्ध कराना, फेस मास्क और सेनेटाइजर का वितरण करना या पशुपक्षियों के आहार की व्यवस्था करना, जसे अनेक कार्यों को जिस निष्ठा और समर्पण से किया गया वह अतुलनीय है।’’ सिंह के अनुसार मोदी ने पत्र में लिखा है, ‘‘मुझे विश्वास है कि देश और समाज की बेहतरी के लिए आप की संस्था इसी प्रकार समर्पित रहेगी। विश्व के प्राचीनतम नगर काशी (वाराणसी) स्थित अघोराचार्य बाबा, कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान से जुड़े सभी लोगों को भावी प्रयासों के लिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।’’ 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी के ‘डोम राजा’ जगदीश चौधरी का निधन, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने शोक जताया 

सिंह ने कहा, ‘‘जनसेवा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक आभार ज्ञापन पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में प्रधानमंत्री ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना की है। मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि इस संस्था ने स्वेच्छा से आगे बढ़कर समाज के प्रति अपने दायित्यों का निर्वहन किया है जो अभूतपूर्व है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़