प्रधानमंत्री मोदी को भाया यूपी का इन्वेस्टर्स समिट: राम नाइक

PM Modi''s Investor''s Summit: Ram Naik
[email protected] । Feb 26 2018 7:48PM

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि हाल ही में संपन्न हुआ यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2003 में गुजरात द्वारा आयोजित ऐसे पहले समारोह से बेहतर रहा।

मुंबई। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि हाल ही में संपन्न हुआ यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2003 में गुजरात द्वारा आयोजित ऐसे पहले समारोह से बेहतर रहा। नाइक ने बातचीत में कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से उद्घाटन समारोह के बाद यूपी इन्वेस्टर्स समिट पर अपने विचार साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह सम्मेलन गुजरात (वाइब्रेंट गुजरात 2003) से बेहतर रहा है और उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माना कि उत्तर प्रदेश का इन्वेस्टर्स समिट 2003 में गुजरात सरकार द्वारा आयोजित इस तरह के पहले समारोह से बेहतर था।’’

नाइक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों के सम्मेलन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कई साल से राज्य में उद्योगों के विकास के लिए कुछ नहीं हुआ था, लेकिन अब केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकारों में चीजें बदलनी शुरू हो गयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़