पीएम मोदी के इस कदम से द्विपक्षीय रिश्तों को मिली नई ऊंचाई, कैरिकॉम को दी 1.40 करोड़ डॉलर की मदद

pm-modi-s-move-gives-new-height-to-bilateral-relations-1-40-million-help-to-caricom
[email protected] । Sep 26 2019 12:34PM

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर हुए इस कार्यक्रम में सेंट लुसिया के प्रधानमंत्री एवं कैरिकॉम के मौजूदा अध्यक्ष एलेन चेस्टनेट सह-अध्यक्ष रहे।

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई देशों के एक समूह के लिये सामुदायिक विकास की परियोजनाओं में 1.40 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की। उन्होंने सौर ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा और पर्यावरण संबंधी कार्यों के लिये 15 करोड़ डॉलर की एक अन्य मदद की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने यहां बुधवार को आयोजित पहले भारत-कैरेबियाई समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन में ये घोषणाएं की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘कैरेबियाई देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक तथा गर्मजोशी भरे संबंधों को नयी ऊंचाई मिली है।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी ने वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों तथा अमेरिका के शीर्ष उद्यमियों से स्टार्टअप इंडिया का लाभ उठाने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर हुए इस कार्यक्रम में सेंट लुसिया के प्रधानमंत्री एवं कैरिकॉम के मौजूदा अध्यक्ष एलेन चेस्टनेट सह-अध्यक्ष रहे। बयान में कहा गया कि मोदी ने कैरिकॉम में समुदाय संबंधित विकास कार्यों के लिये 1.40 करोड़ डॉलर की मदद देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने सौर ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा और पर्यावरण संबंधी कार्यों के लिये 15 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता की भी घोषणा की। कैरिकॉम में 15 सदस्य देश हैं तथा पांच सहयोगी देश हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़