आर्थिक सर्वे पर पीएम मोदी का ट्वीट, कहा- 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था प्राप्त करने का लक्ष्य

pm-modi-s-tweet-on-economic-survey-said-aiming-to-get-5-trillion-economy
अंकित सिंह । Jul 4 2019 3:02PM

2019-20 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। बीते वित्त वर्ष में पूरे साल वृद्धि दर के निचले स्तर पर रहने के बाद यह अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार का संकेत है। सरकार के सर्वे पर मायावती ने सवाल उठाया है।

सरकार ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पांच साल के न्यूनतम स्तर 6.8 प्रतिशत रही थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह सर्वे सामाजिक क्षेत्र में उन्नति, प्रौद्योगिकी को अपनाने और ऊर्जा सुरक्षा से हुए लाभ को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम यह सर्वे 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था प्राप्त करने के लिए एक दृष्टिकोण की तैयार रूपरेखा दिखाता है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश 2018-19 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि 2019-20 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। बीते वित्त वर्ष में पूरे साल वृद्धि दर के निचले स्तर पर रहने के बाद यह अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार का संकेत है। सरकार के सर्वे पर मायावती ने सवाल उठाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़