शी से मिलकर बोले PM मोदी, भारत-चीन के बीच नया अध्याय शुरू होगा

pm-modi-says-new-chapter-will-start-between-india-and-china
अभिनय आकाश । Oct 12 2019 12:07PM

शी ने कहा, ''वुहान की पहल आपने की थी और यह बहुत अच्छी कोशिश साबित हो रही है।'' चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के अहम पड़ोसी हैं। दोनों दुनियों के इकलौते देश हैं जिनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है। कल और आज सुबह, जैसे आपने कहा कि हम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई।

दो दिन के भारत दौरे पर आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पीएम मोदी के बीच कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। शनिवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। यह बैठक तमिलनाडु के कोवलम स्थित फिशरमैन कोव रिजॉर्ट में हुई। इस दौरान देनों नेताओं के बीच व्यापार और आतंकवाद समेत कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इस वार्ता में पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो हजार साल से भारत और चीन आर्थिक शक्तियों के तौर पर आगे बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश आपसी मतभेदों को झगड़ा नहीं बनने देंगे।  चेन्नै कनेक्ट से दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया दौर शुरू होगा। वहीं चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि इस दौरे में भारत की मेहमाननवाजी से वह अभिभूत हैं। शी ने कहा कि वुहान की पहल भारत ने की थी, जो अच्छी साबित हो रही है। शी ने कहा, 'वुहान की पहल आपने की थी और यह बहुत अच्छी कोशिश साबित हो रही है।' चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के अहम पड़ोसी हैं। दोनों दुनियों के इकलौते देश हैं जिनकी आबादी एक अरब से ज्यादा है। कल और आज सुबह, जैसे आपने कहा कि हम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़