PM मोदी की सुरक्षा में चूक, हेलिकॉप्टर के पास कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने छोड़े काले गुब्बारे, 3 हिरासत में

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Jul 4 2022 5:55PM

विजयवाड़ा में पीएम मोदी की हेलीकॉप्टर की ही दिशा में कुछ काले रंग के गुब्बारे उड़ते हुए देखे गए। इसके ठीक बाद प्रशासन हरकत में आ गया। मामला बढ़ा तो आनन-फानन में गुब्बारों का पता लगाने की कोशिश की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में आज अब बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125 वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीताराम राजू के 30 फीट की ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया। हालांकि. इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक भी सामने आ गई जो कि फिलहाल चर्चा में है। दरअसल, विजयवाड़ा में पीएम मोदी की हेलीकॉप्टर की ही दिशा में कुछ काले रंग के गुब्बारे उड़ते हुए देखे गए। इसके ठीक बाद प्रशासन हरकत में आ गया। मामला बढ़ा तो आनन-फानन में गुब्बारों का पता लगाने की कोशिश की गई। बताया गया कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी से कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे छोड़े थे।

इसे भी पढ़ें: स्टालिन ने दी DMK कार्यकर्ताओं को चेतावनी, अनुशासनहीनता की तो मैं फिर तानाशाह बन जाऊंगा

फिलहाल इस को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। कृष्णा जिला के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में कांग्रेस के 3 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। हवाई अड्डे के चारों ओर कड़ी सुरक्षा घेरा स्थापित की गई थी। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे दिखाकर पीएम मोदी के विरोध का आह्वान किया था। हालांकि अब प्रशासन उनको लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है।

स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों, कुछ लोगों तक सीमित नहीं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को प्रतिबिंबित करने वाले और सभी वर्गों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने वाले ‘नए भारत’ के निर्माण का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों या कुछ लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है। मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर यहां उनकी 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक बड़ी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में उनकी सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ काम किया है और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लक्ष्य से नीतियां लागू की हैं। 

इसे भी पढ़ें: जलवायु-अनुकूल इमारतों के लिए नवोन्मेषी डिजाइन पेश करने वाले छात्रों को पुरस्कार

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्न साकार करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हमारा नया भारत, उनके सपनों का भारत होना चाहिए। यह ऐसा भारत होना चाहिए, जहां गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों और दलितों को समान अवसर मिलें। उन्होंने देश को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम केवल कुछ वर्षों, कुछेक क्षेत्रों या कुछ लोगों का इतिहास नहीं है। यह देश के हर नुक्कड़ और हर कोने का इतिहास है, यह सभी कोनों के लोगों के बलिदान और शहादत का इतिहास है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़