बोरिस जॉनसन से PM मोदी ने की बात, भारत-यूके एजेंडा 2030 की प्रगति पर हुई चर्चा

modi johson
अंकित सिंह । Oct 11 2021 3:44PM

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमने भारत से उनके एजेंडा 2030 की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही साथ ग्लासगो में आगामी सीओपी -26 के संदर्भ में जलवायु कार्रवाई पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

यात्रा नियमों की वजह से भारत और ब्रिटेन के रिश्तो में आए उतार-चढ़ाव के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद इसको लेकर प्रधानमंत्री की ओर से एक ट्वीट किया गया। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमने भारत से उनके एजेंडा 2030 की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही साथ ग्लासगो में आगामी सीओपी -26 के संदर्भ में जलवायु कार्रवाई पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। ब्रिटने सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक बताया गया है कि आज सुबह प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात की। दोनों नेताओं ने यूके-भारत संबंधों की मजबूती पर चर्चा की और 2030 रोडमैप पर हुई प्रगति का स्वागत किया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़