ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत से PM Modi ने की बात, पहलवान ने 2028 स्वर्ण पदक जीतने का लिया संकल्प

Aman Sehrawat
ANI
अंकित सिंह । Aug 10 2024 7:06PM

प्रधानमंत्री के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में पहलवान ने 2028 ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने का संकल्प लिया। इससे पहले मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा था कि हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक खेलों के पदक विजेता अमन सहरावत को फ़ोन किया। भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत पदक विजेता अमन ने शुक्रवार 9 अगस्त को पुरुषों की 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। प्रधानमंत्री के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में पहलवान ने 2028 ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने का संकल्प लिया। इससे पहले मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा था कि हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में नई सरकार और मुख्य विपक्षी पार्टी के इरादे भारत के बारे में नेक नहीं लग रहे हैं

मोदी ने आगे लिखा कि उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। सैनी ने कहा कि पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं पर हुए वीभत्स हमलों ने दुनियाभर के हिंदू समाज को क्या संदेश और संकेत दिया है?

अमन ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में प्यूर्टो रिकान के पेशेवर पहलवान डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर पदक जीता। वह पेरिस खेलों में पदक लाने वाले पहले पहलवान बन गए। अमन ने सुनिश्चित किया कि कुश्ती से पदक लाने का सिलसिला ओलंपिक में न टूटे। 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य पदक जीता था, तब से यह खेल हर ओलंपिक में पदक जीत रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़