PM मोदी की नीति पर जनता ने लगाई है मुहर: CM रघुवर दास

PM modi strategy sabka saath sabka vikas Jharkhand CM
[email protected] । Apr 21 2018 8:30AM

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में नगर निकाय चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर एक बार फिर अपनी मुहर लगायी है।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में नगर निकाय चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद कहा कि राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर एक बार फिर अपनी मुहर लगायी है। यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पार्टी की इस भारी जीत को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास की राजनीति की जीत है और न सिर्फ झारखंड बल्कि देश कर जनता की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अगाध श्रद्धा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जनता ने भाजपा के पक्ष में जनादेष दिया है। राज्य की जनता ने संप्रदायवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद से उपर उठकर मतदान किया है।’ उन्होंने दावा किया कि विकास में बाधा पैदा कर रहे विपक्ष के उम्मीदवार खूंटी जैसे नक्सल प्रभावित जिले में पराजित हो गये और वहां अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद दोनों ही भाजपा की झोली में गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़