मोदी ने शीर्ष नेपाली नेताओं ओली, प्रचंड से बातचीत की

PM Modi talks to Nepal’s top leaders Prachanda, KP Sharma Oli

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के पी शर्मा ओली सहित शीर्ष नेपाली नेताओं से फोन पर बात की। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। ओली का नेपाल का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के पी शर्मा ओली सहित शीर्ष नेपाली नेताओं से फोन पर बात की। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। ओली का नेपाल का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। ओली और प्रचंड के कम्युनिस्ट गठबंधन के कुछ दिन पहले नेपाल में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दोनों देशों के नेतृत्व के बीच आज पहली बार शीर्ष स्तर पर बातचीत हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘मुझे अभी जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के अध्यक्ष के पी शर्मा ओली, सीपीएन (एमसी) के प्रमुख पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं मौजूदा प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से दूरभाष पर बात की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि बातचीत अभी-अभी हुई है इसलिए मेरे पास विवरण नहीं है कि क्या बात हुई। जैसे ही हमारे पास साझा करने लायक कोई जानकारी होगी तो तत्काल करेंगे।’’ हाल में नेपाल में हुए ऐतिहासिक चुनाव में वाम गठबंधन ने 27 जबकि नेपाली कांग्रेस ने पांच संसदीय सीटों पर जीत दर्ज की।

इन चुनाव परिणामों से हिमालयी देश में राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद जगी है। ओली की जीत को नेपाल में चीन समर्थित तत्वों की जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़