14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, लॉकडाउन बढ़ाने की कर सकते हैं घोषणा

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि कल 21 दिन का कोरोना लॉकडाउन खत्म हो रहा है।

नयी दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। हाल ही में यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे। उल्लेखनीय है कि कल यानी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का आखिरी दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कहीं रियायत और कहीं पर सख्ती, ऐसी होगी लॉकडाउन 2.0 की रूप-रेखा 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी 2 हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ ढील भी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

इसे भी देखें : देश को संबोधित करेंगे Modi, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में Lockdown बढ़ाने पर सहमति 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़