G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी, तीन सत्रों में होगा सेशन

PM MODI
निधि अविनाश । Jun 12 2021 9:46AM

गौरतलब है कि, भारत को 2019 में G7 फ्रेंच प्रेसीडेंसी द्वारा Biarritz शिखर सम्मेलन में सद्भावना भागीदार के रूप में आमंत्रित किया गया था। पीएम मोदी ने तब जलवायु, जैव विविधता और महासागरों और डिजिटल परिवर्तन पर सत्रों में भाग लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए G7 शिखर सम्मेलन के पहले आउटरीच सेशन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 12 जून और 13 जून को 3 सेशन में बोलेंगे। बता दें कि यह दूसरी बार है जब भारतीय प्रधानमंत्री जी 7 बैठक में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात

गौरतलब है कि, भारत को 2019 में G7 फ्रेंच प्रेसीडेंसी द्वारा Biarritz शिखर सम्मेलन में सद्भावना भागीदार के रूप में आमंत्रित किया गया था। पीएम मोदी ने तब जलवायु, जैव विविधता और महासागरों और डिजिटल परिवर्तन पर सत्रों में भाग लिया था। पिछले महीने, पीएम मोदी ने देश में कोविड -19 स्थिति के कारण जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन की यात्रा को रद्द कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़