नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में किया गया समिति का गठन

 Netajis 125th Birth Anniversary

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।इस समिति में प्रख्यात नागरिकों, इतिहासकारों, लेखकों, विशेषज्ञों, सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों के साथ साथ आजाद-हिंद फौज से जुड़े प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है।

नयी दिल्ली। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वी जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समिति 23 जनवरी 2020 से शुरू हो रहे साल भर चलने वाले कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों पर फैसले लेगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने शिवालिक हाथी अभयारण्य की अधिसूचना वापस लेने पर लगाई रोक

इस समिति में प्रख्यात नागरिकों, इतिहासकारों, लेखकों, विशेषज्ञों, सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों के साथ साथ आजाद-हिंद फौज से जुड़े प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी तथा आजाद हिंद फौज से जुड़े स्थानों के साथ विदेश में कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़