बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के गैर सरकारी संगठनों से बातचीत करेंगे PM मोदी

PM Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के निवासियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अपने प्रयासों के माध्यम से तथा जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए राहत कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों तक सही समय पर खाना पहुंचे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और कोरोना वायरस संकट के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं अन्य सहायता पहुंचाने संबंधी प्रयासों के बारे में चर्चा करेंगे। मोदी लोकसभा में वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के निवासियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अपने प्रयासों के माध्यम से तथा जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए राहत कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों तक सही समय पर खाना पहुंचे। प्रधानमंत्री ऐसे सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बृहस्पतिवार को बातचीत करेंगे और उनके अनुभवों व प्रयासों पर चर्चा करेंगे। बयान में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के सौ से अधिक संगठनों ने निजी प्रयासों व जिला प्रशासन के साथ मिलकर लगभग 20 लाख भोजन के पैकेट और सूखे राशन के दो लाख किट बांटे। इसके अलावा इन संगठनों ने मास्क, सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सामनों को वितरण भी किया। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया है। बयान के मुताबिक ये संगठन शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल, सामाजिक क्लबों और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में काम करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़