जंगल सफारी का आनंद और मेगा इवेंट का उद्घाटन, PM मोदी 9 अप्रैल को बांदीपुर टाइगर रिजर्व का करेंगे दौरा

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Mar 31 2023 7:11PM

पीएम मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैसूर और चामराजनगर जिलों में तीन दिवसीय मेगा इवेंट का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री के भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करने की संभावना है।

टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा पर जाने की भी उम्मीद है। पीएम मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैसूर और चामराजनगर जिलों में तीन दिवसीय मेगा इवेंट का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री के भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण के राज्यों में 'दही' पर बवाल क्यों हो गया? कुमारस्वामी बोले- गुजरात की कॉलोनी नहीं है कर्नाटक

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी कर रही हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। जनता दल-सेक्युलर के नेताओं ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकार देगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़