25 फरवरी को PM मोदी करेंगे पुडुचेरी का दौरा

PM Modi to visit Puducherry on February 25
[email protected] । Feb 23 2018 11:06AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजदीकी ऑरोविल इंटरनेशनल शहर के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए 25 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे।

पुडुचेरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजदीकी ऑरोविल इंटरनेशनल शहर के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए 25 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की केन्द्र शासित प्रदेश की यह पहली यात्रा है। अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पहले उनका 24 फरवरी को आने का कार्यक्रम था लेकिन अब इसमें फेरबदल करके इसे 25 फरवरी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि वह और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और विकास कार्यों के लिए पुडुचेरी सरकार को मदद देने के लिए केन्द्र से मदद की मांग करेंगे। एक विशेष विमान से सुबह 10.40 बजे पहुंचने के बाद मोदी पहले यहां अरविंदो आश्रम जाएंगे और इसके संस्थापक अध्यात्मिक गुरू श्री अरविंदो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

 

अरविंदो सोसाइटी के सूत्रों ने बताया कि वह अरविंदो स्मारक पर कुछ मिनट ध्यान लगाएंगे। मोदी उस कक्ष में भी जाएंगे जहां अरविंदो अपने अध्यात्मिक प्रयोग किया करते थे। वह आश्रम द्वारा संचालित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एडुकेशन के बच्चों के साथ संवाद करेंगे। बाद में वह ऑरोविल :भोर का नगर: इंटरनेशनल शहर के लिए रवाना हो जाएंगे जो निकटवर्ती तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में स्थित है। वहां वह शहर के स्वर्ण जयंती समारोहों में शिरकत करेंगे। मोदी इस शहर में तकरीबन दो घंटे बिताएंगे।

 

वहां से मोदी यहां वापस लौटेंगे और भाजपा की पुडुचेरी इकाई द्वारा आयोजित एक जनसभा में भाग लेने के बाद चेन्नई रवाना हो जाएंगे। उन तमाम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जहां प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़