अविश्वास प्रस्ताव से पहले PM मोदी का ट्वीट, लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन
[email protected] । Jul 20 2018 11:09AM
अविश्वास प्रस्ताव के अग्नि-परीक्षा से गुजरने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से सकारात्मक भूमिका की उम्मीद व्यक्त की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज हमारे संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है।
सरकार के खिलाफ लोकसभा में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अनुरोध किया कि सदन में व्यवधान रहित और सकारात्मक बहस होने दी जाए। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि मेरे साथी सांसद मौके की नजाकत को समझेंगे और सकारात्मक, व्यापक तथा व्यवधान रहित बहस सुनिश्चित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह जनता और संविधान निर्माताओं के प्रति सांसदों का दायित्व है।
Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2018
उन्होंने कहा, 'भारत हमें करीब से देख रहा है।’’ लोकसभा में बीते चार वर्ष में यह पहली बार है जब मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है हालांकि उम्मीद है कि इससे मोदी सरकार बड़ी ही आसानी से पार पा लेगी। हालांकि विपक्ष के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों ने संकेत दिए हैं कि वह इस बहस के मार्फत सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला करने से चूकने नहीं वाली। इनमें किसानों की दयनीय हालत, धीमा आर्थिक विकास और लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़