विश्व कप में भारत की हार पर PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

pm-modi-tweeted-on-india-defeat
अभिनय आकाश । Jul 10 2019 9:20PM

पीएम मोदी ने टीम इंडिया का हिम्मत बंधाते हुए कहा कि जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से पराजित होकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। टीम इंडिया की पराजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि एक निराशाजनक परिणाम, लेकिन अंत तक टीम इंडिया के जुझारूपन को देखकर अच्छा लगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, फील्डिंग की, जिसमें हमें बहुत गर्व है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने टीम इंडिया का हिम्मत बंधाते हुए कहा कि जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना भी टूट गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़