बुधवार को हिमाचल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बिलासपुर AIIMS सहित कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Narendra Modi
ANI
अंकित सिंह । Oct 3 2022 6:39PM

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को 11:30 में बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे मोदी की ओर से ही 2017 में इसकी आधारशिला रखी गई थी। इस दौरान एक विशाल जनसभा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संबोधित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश चुनाव के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य का दौरा बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और बिलासपुर में नवनिर्मित एम्स का उद्घाटन करेंगे। बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा महोत्सव में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को 11:30 में बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे मोदी की ओर से ही 2017 में इसकी आधारशिला रखी गई थी। इस दौरान एक विशाल जनसभा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संबोधित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर ही लगा दिया यह आरोप

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे उनकी लागत 3650 करोड़ रुपए की है। इनमें पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। पीएमओ ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे। इस कॉलेज से पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित कामगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: दूर रहकर भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के क्यों पास है गांधी परिवार? खड़के को आगे करना किस रणनीति का हिस्सा है

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री 5 तारीख को बिलासपुर में ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा 3 और योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। इसके साथ PM कुल्लू में अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दशहरा मेला में रथ यात्रा देखने के लिए आएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के यहां होने वाले कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं से संवाद करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स-बिलासपुर के उद्घाटन और एक सार्वजनिक रैली के लिए प्रधानमंत्री मोदी की 5 अक्टूबर की यात्रा की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़