G-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे PM मोदी, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा समेत कई विषयों पर होगी चर्चा

MEA spox
ANI
अंकित सिंह । Nov 10 2022 6:04PM

विदेश मंत्रालय सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19वें ASEAN-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 11-13 नवंबर तक कंबोडिया का दौरा करेंगे।

जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया का दौरा करेंगे। इस बात को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 17वें G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित G-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के हिस्से के रूप में तीन कार्य सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा अरिंदम बागची ने मालदीव में आगे की घटना में मारे गए भारतीयों को लेकर भी बड़ी बात कही है। 

इसे भी पढ़ें: जी-20 शिखर सम्मेलन हिस्सा नहीं लेंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन

बागची ने बताया कि मालदीव के माले में बीती रात एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। मालदीव के प्राधिकारियों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। हमारे हाई कमीशन प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। मालदीव सरकार ने इसकी गहन जांच की घोषणा की है। कतर के अधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों को हिरासत में लेने पर MEA प्रवक्ता ने कहा कि हम इसका समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं पूरी जानकारी के बिना कानूनी मुद्दों पर बात नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि हम परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें कांसुलर एक्सेस के लिए प्रयास कर रहे हैं। कतर के साथ हमारे अच्छे द्विपक्षीय संबंध हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी

विदेश मंत्रालय सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19वें  ASEAN-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 11-13 नवंबर तक कंबोडिया का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति की कंबोडिया के प्रधानमंत्री और अन्य कंबोडियाई गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 और 13 नवंबर को नोम पेन्ह में ASEAN-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति की यह पहली विदेश यात्रा होगी। इस वर्ष ASEAN-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़