JP नड्डा का दावा, PM मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में हो गए हैं शुमार

pm-narendra-modi-has-become-one-of-the-most-powerful-leaders-of-the-world-says-jp-nadda
[email protected] । Oct 4 2019 8:58PM

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जबर्दस्त नेतृत्व क्षमता का लोहा अब पूरी दुनिया मानती है और पिछले पांच वर्षों में वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओें में शुमार हो गये हैं।

हजारीबाग। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हाल में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह (मोदी) दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जबर्दस्त नेतृत्व क्षमता का लोहा अब पूरी दुनिया मानती है और पिछले पांच वर्षों में वह दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओें में शुमार हो गये हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की जरूरतों को पूरा करने में मदद की है, स्वास्थ्य क्षेत्र में और आवाजाही संपर्क बढाने के लिए कदम उठाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह समेत ये दिग्गज नेता करेंगे रैली

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की सभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ना सिर्फ शिरकत की, बल्कि वहां उपस्थित भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ह्यूस्टन की सभा में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आये, तब पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति भी मोदी के विकासपरक कार्यक्रमों का अनुसरण करते हैं। नड्डा ने भाजपा के बूथ शक्ति केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। 

उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक नीति अपना कर भारत 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। जम्मू कश्मीर की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि वहां से अनुच्छेद 370 हटा देने से अब राज्य की जनता को वह सभी अधिकार और सुविधाएं निर्बाध मिल सकेंगी, जो देश के अन्य हिस्सों में लोगों को मिलती हैं। उन्होंने फौरी तलाक को खत्म करने के लिए भी मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इससे मुस्लिम महिलाएं प्रगतिशील कार्यक्रमों से जुड़ पाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: हाउडी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप का शामिल होना सामान्य घटना नहीं, मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में एक: नड्डा

नड्डा ने सफल सदस्यता अभियान के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उनसे राज्य की कुल 81 सीटों में कम से कम 65 विधानसभा सीटें जीतने के लिए काम करने का भी आग्रह किया। बोकारो जिले के चंदनकियारी में एक अन्य बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी सरकार आगे बढ़ रही है और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में अलग-थलग पड़ गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़