प्रधानमंत्री मोदी ने की बाबा केदारनाथ की पूजा, पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया

pm-narendra-modi-offers-prayers-at-kedarnath-temple

प्रधानमंत्री द्वारा रुद्राभिषेक किए जाने के बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र भी दिए।

देहरादून। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाबा केदार के मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री द्वारा रुद्राभिषेक किए जाने के बाद मंदिर के पुजारी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र भी दिए। तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रांगण में विराजमान बाबा नंदी और केदारपुरी को प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने लगे। 

इसे भी पढ़ें: केदारनाथ में विशेष पूजा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गुफा में लगाएंगे ध्यान

मंदिर से बाहर निकलकर मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया। इसके बाद उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा किया और अधिकारियों से पूरी योजनाओं जानकारी लीं। वह खुद कार्यों का नक्शा देखने लगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जब केदारनाथ पहुंचे तो वह स्लेटी रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी पहने और कमर में केसरिया गमछा बांधे दिखाई दिए। हेलीपैड से मंदिर पहुंचने के पैदल रास्ते के दोनों ओर मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अब मोदी रविवार को बद्रीनाथ जायेंगे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था)अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़