आजादी के 75वें साल में 75 लक्ष्यों को पूरा करने का पीएम ने लिया संकल्प

pm-resolves-to-complete-75-goals-in-75-years-of-independence
अभिनय आकाश । Apr 8 2019 1:38PM

3 प्रमुख बातों पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है अंतोद्य हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में समय भी दिया गया है, ताकि 2022 तक लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के रण को जीतने की कवायद के साथ भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि पिछले पांच साल में देश के लोगों ने उनपर विश्वास रखा। उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में जन के मन की बात है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव से 3 दिन पहले BJP का 'संकल्प पत्र' जारी, चुनावी पिटारे से हुए कई ऐलान

3 प्रमुख बातों पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है अंतोद्य हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में समय भी दिया गया है, ताकि 2022 तक लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। पीएम ने ऐलान किया कि पानी की समस्या दूर करने के लिए हम अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे, जिसके तहत पानी के इस्तेमाल पर बात की जाएगी।  राष्ट्रवाद को प्रेरणा बताते हुए कहा कि 5 साल से स्वच्छता की चर्चा ज्यादा हो रही है, लोग स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़