पीएम की भाषा कड़वाहट तथा हिंसा से भरी होती है: आनंद शर्मा

pm-s-language-is-full-of-bitterness-and-violence-anand-sharma

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इसकी जगह वह अपने विरोधियों को जेल भेजने के बारे में बात कर रहे हैं। लोगों को जेल भेजने में पांच साल नहीं लगते।

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘प्रस्थान लाउंज’ में है और लोगों को ‘‘धमकाने तथा गुमराह करने’’ का इसका समय खत्म हो गया है। शर्मा ने मोदी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी भाषा ‘‘पूरी तरह कड़वाहट तथा हिंसा से भरी’’ होती है।

इसे भी पढ़ें: विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं मोदी: कांग्रेस

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार प्रस्थान लाउंज में है। लोगों को धमकाने और गुमराह करने का इसका समय पूरा हो गया है।’’ वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में बुधवार को एक जनसभा में कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

इसे भी पढ़ें: प्रोटोकॉल तोड़ने में मोदी ने इमरान से प्रतिस्पर्धा की, कूटनीतिक विफलता पर जवाब दें: कांग्रेस

शर्मा ने कहा कि मोदी 2014 में किए गए वायदों के बारे में नहीं बोल रहे हैं और न ही इस पर कि क्या उन्होंने वायदों को पूरा किया? उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इसकी जगह वह अपने विरोधियों को जेल भेजने के बारे में बात कर रहे हैं। लोगों को जेल भेजने में पांच साल नहीं लगते। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी को अपने खराब प्रदर्शन तथा इस बारे में चर्चा करनी चाहिए कि उन्होंने लोगों से किस तरह धोखा किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़