पीएम मोदी का किसानों को तोहफा, 8.5 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये

PM to launch financing facility worth

कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और बताया कि वह एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्रम में ‘पीएम-किसान योजना’ के अंतर्गत सहायता राशि की छठी किस्त भी जारी की जाएगी। 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं और बताया कि वह एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोविड देखभाल केंद्र बनाए गए होटल में लगी आग, सात की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सभी देशवासियों को, विशेष रूप से किसान भाई-बहनों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। इस खास दिन पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करूंगा।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़