पीएनबी धोखाधड़ी: आईसीएआई ने वरिष्ठ बैंक अधिकारी के बयान दर्ज किये

PNB fraud: ICAI filed statements of senior bank officer
[email protected] । Feb 25 2018 2:28PM

चार्टर्ड अकाउटेंट के शीर्ष संगठन आईसीएआई ने आज कहा कि उसने 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान दर्ज किया है।

नयी दिल्ली। चार्टर्ड अकाउटेंट के शीर्ष संगठन आईसीएआई ने आज कहा कि उसने 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान दर्ज किया है। संस्था ने मामले के अध्ययन एवं बैंकिंग प्रणाली में सुधार के उपाय सुझाने के लिए एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है।

आईसीएआई ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मुंबई में 23 फरवरी, 2018 को पहले ही समिति की पहली बैठक हो चुकी है। पीएनबी के अधिकारियों को आईसीएआई के समक्ष पेश होने और कथित धोखाधड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। पीएनबी के पश्चिमी जोन के महाप्रबंधक ने मुंबई में अपना बयान दर्ज कराया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़