दिल्ली में जम गया हूँ, महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं लौटूंगाः गडकरी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने आज कहा कि पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी के गुनहगार न्याय के कटघरे में होंगे और जोर दिया कि राजग सरकार ने घोटालेबाज भ्रष्ट लोगों का कभी बचाव नहीं किया।
मुंबई। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने आज कहा कि पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी के गुनहगार न्याय के कटघरे में होंगे और जोर दिया कि राजग सरकार ने घोटालेबाज भ्रष्ट लोगों का कभी बचाव नहीं किया। गडकरी पंजाब नेशनल बैंक में 11400 करोड़ रूपये के कथित फर्जीवाड़े और इससे जुड़े घटनाक्रम पर सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘गुनहगार न्याय के कटघरे में होंगे। हमारी सरकार ने कभी ऐसे लोगों का बचाव नहीं किया और राष्ट्र को हमेशा शीर्ष पर रखने की हर संभव कोशिश की है।’’
वह उपनगर बांद्रा में एक न्यूज चैनल की ओर से आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बोल रहे थे। बड़े फर्जीवाड़े पर प्रधानमंत्री की खामोशी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो लोग कह रहे हैं इस पर प्रधानमंत्री को कुछ बोलना चाहिए, उन्हें ये भी जानना चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
राज्य की राजनीति में अपनी संभावित वापसी पर मंत्री ने कहा कि वह नयी दिल्ली में ‘जम’ चुके हैं और अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है। उनके पास सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण जैसा महत्वपूर्ण कार्यभार है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं साफ कर दूं...मैं किसी भी परिस्थिति में मुंबई और महाराष्ट्र नहीं लौट रहा। हां पहले मैं मुंबई और महाराष्ट्र नहीं छोड़ना चाहता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब मैं दिल्ली में जम चुका हूं और राष्ट्र स्तर पर जिस काम का दायित्व सौंपा गया है उससे संतुष्ट हूं। मैं अब भावनात्मक रूप से दिल्ली से जुड़ा हूं। मुझे बहुत कुछ करना है।’’ गडकरी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब अटकलें लगायी जा रही थीं कि उन्हें देवेंद्र फडणवीस की जगह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
अन्य न्यूज़